नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- शाओमी ने अपने ग्लोबल लॉन्च इवेंट स्मार्टफोन और टैबलेट के अलावा Xiaomi Watch S4 41 एमएम और Xiaomi Smart Band 10 Glimmer Edition बुधवार को भी चुनिंदा वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया है। Xiaomi Watch S4 41 एमएम में 1.32-इंच का एमोलेड डिस्प्ले, हाइपरओएस 2, 150 स्पोर्ट्स मोड और 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलती है। इसमें 320mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह आठ दिनों तक इस्तेमाल की जा सकती है। ग्लोडन कलर में उपलब्ध Xiaomi Smart Band 10 Glimmer Edition में स्टैंडर्ड Smart Band 10 वाले सभी फीचर हैं। इसमें 1.72-इंच की एमोलेड स्क्रीन, AI स्विम स्ट्रोक डिटेक्शन, एडवांस्ड स्लीप और हार्ट रेट ट्रैकिंग, 5ATM वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग और 233mAh की बैटरी है।इतनी है अलग-अलग डिवाइस की कीमत शाओमी वॉच S4 41 एमएम की शु...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.