गोरखपुर, नवम्बर 17 -- गोरखपुर, राहुल श्रीवास्तव अब शादियों में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, पालतू श्वान भी आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। शहर में पालतू जानवरों के प्रति बढ़ते प्रेम के साथ डॉग पॉर्लर एक नई संस्कृति को जन्म दे रहा है। यहां शादी-ब्याह जैसे खास मौकों के लिए पालतू श्वानों को सजाने-संवारने के साथ आकर्षक ड्रेस के जरिए स्टाइलिश लुक दिया जा रहा है। शादी-ब्याह जैसे मौकों पर लोग सज-संवरकर पहुंचते हैं। अब पालतू श्वानों को भी लोग साथ ले जा रहे हैं। वह भी स्टाइलिश लुक में। बाकायदा पार्लर में उन्हें सजाया-संवारा जाता है। शहर के चरगांवा स्थित आईटीआई के पास खुले आश्रय पेट केयर में चल रहे डॉग पार्लर में देवरिया, महराजगंज, सोनौली, बस्ती और नेपाल से लोग अपने पालतू कुत्तों को संवारने के लिए लेकर आते हैं। यह पूर्वांचल का पहला डॉग ब्यूटी पॉर्लर ह...