नई दिल्ली, फरवरी 25 -- राजस्‍थानी-जयपुरी जूतियां ना अपनी खूबसूरत कारीगरी बल्कि अपने यूनिक पारंपरिक डिजाइन के लिए भी लोगों के बीच काफी फेमस हैं। अलग-अलग रंग और डिजाइन में मौजूद ये जूतियां आपके हर आउटफिट को कंप्लीमेंट करती हैं। वेडिंग सीजन में तो इस तरह की जूतियों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ये जूतियां ज्यादातर सॉफ्ट लेदर से बनी होने की वजह से पैरों में आसानी से फिट हो जाती हैं। लेकिन हाथ से बनी इन जूतियों की अगर सही देखभाल ना की जाए तो ये समय के साथ अपनी चमक धूल-मिट्टी लगने से खो देती हैं। ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी खूबसूरत राजस्थानी जूतियां हमेशा नई जैसी शाइनी और खूबसूरत बनी रहे तो आपको ये फुट वियर केयर टिप्स फॉलो करने होंगे।राजस्थानी जूतियों की चमक और मजबूती बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्सधूप से बचाएं राजस्थानी जूतियों प...