बागपत, अक्टूबर 15 -- बड़ौत। विज्ञान और हाईटेक युग का असर दीपक बनाने की कला पर भी पड़ा है। समय के साथ इन में बदलाव भी हुआ है। अब सामान्य दीपकों की जगह लोग डिजाइनदार दिए पसन्द करने लगे हैं। यही कारण है कि 5 साल में सामान्य दीपक को छोड़ थ्रीडी लुक वाले दीपक पहली पसंद बने हैं। खास बात यह है कि ये क्लासिक लुक वाले दीपक बागपत के कुम्हारों द्वारा नहीं बल्कि बाहर के कारोबारी यहां आकर बिक्री कर रहे हैं। जनपद बागपत के कुम्हारों द्वारा सालों से दीपावली के बाजार में अपने मिट्टी के दीपकों से चमक बिखेरी गई, लेकिन अब यह चमक कहीं न कहीं कुंद होती नजर आ रही है। इसका एक बड़ा कारण है कि अब लोग साधारण से दिखने वाले दीपक, मूर्तियों को पसंद नहीं कर रहे। अब फलपत्ति उकेरे हुए दीपक सहित एकल दीपक, पंचदीप, स्वस्तिक दीपक और दीपमाला अधिक पसन्द किये जा रहे हैं। ज्यादातर ल...