नई दिल्ली, मार्च 8 -- वॉक्सवैगन (Volkswagen) ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का इंतजार खत्म कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने ग्लोबल लेवल पर अपनी पहली ई-कार को पेश कर दिया है। इसने ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट ID.EVERY1 का खुलासा किया है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होने के साथ ही एंट्री-लेवल और सबसे अफॉर्डेबल EV है। इसे पहले यूरोपीय बाजार के लिए लेकर आया गया है। माना जा रहा है कि साल 2027 तक इसे लॉन्च किया जा सकता है। सिंगल चार्ज पर 250Km तक की रेंजये इलेक्ट्रिक कार पूरी तरह से नए मॉड्यूलर MEB प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें फ्रंट-व्हील ड्राइव ट्रेन मिलने की उम्मीद है। अभी तक कंपनी की तरफ से इसके बैटरी पैक और साइज का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें मिलने वाला इलेक्ट्रिक मोटर 95 PS की पावर जनरेट करेगा और 130Km/h की टॉप स्पीड तक ...