बिहारशरीफ, नवम्बर 8 -- स्टाइलिश टाइल्स का एक्सक्लूसिव जॉनसन डिस्प्ले का नया भव्य शोरूमः एके इंटरप्राइजेज फोटो: जॉनसन: बिहारशरीफ के एन एच 20 बड़ी पहाड़ी बायपास, मामू भगना में जॉनसन एक्सक्लुसिव डिस्प्ले स्टोर का फीता काटकर शुरआत करते सैफुर रहमान, संचालक अनिल कुमार, सुनील कुमार, सुशील कुमार, मुख्य अतिथि स्टेट हेड मि. राहुल झा, आरएमएच मि. बृजेश भक्त। बिहारशरीफ। शहर के एन एच 20 बड़ी पहाड़ी बायपास, मामू भगना स्थित बिहारशरीफ में जॉनसन टाइल्स का एक्सक्लूसिव डिस्प्ले जॉनसन शोरूम, एके इंटरप्राइजेज की भव्य शुरुआत सैफुर रहमान, अनिल कुमार, सुनील कुमार एवं सुशील कुमार, मुख्य अतिथि स्टेट हेड मि. राहुल झा, आरएमएच मि. बृजेश भक्त ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालक महानचंद सरस्वती ने बताया कि यह डिस्प्ले शोरूम शहरवासियो की सुविधा के लिए खोल गया है। उन्होंने ब...