नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- प्रीमियम ब्रांड Maserati ने आज भारत में अपने नए सुपरकार MCPura और MCPura Cielo को लॉन्च कर दिया। ये कारें Maserati के MC20 सुपरकार का नया वर्जन हैं और ग्लोबल लॉन्च के सिर्फ तीन महीने बाद भारत में आ गई हैं। दोनों मॉडल्स में 3.0-लीटर V6 टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 630bhp की पावर और 720Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि कार सिर्फ 2.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। कंपनी ने MCPura की कीमत 4.12 करोड़ MCPura Cielo की 5.12 करोड़ रुपये रखी है।कुछ ऐसी है डिजाइन डिजाइन की बात करें तो MCPura, MC20 से भी एग्रेसिव और स्पोर्टी दिखती है। इसे Dallara ने वायुगतिकी के लिहाज से ट्यून किया है। कार का सबसे खास फीचर है इसका नया AI Aqua Rainbow कलर जो धूप में बदलता है और रेनबो जैसा इफेक्ट देता है। कूप मैट फिनिश ...