सीतापुर, नवम्बर 24 -- बिसवां संवाददाता। जमीनों के मूल्यांकन सूची में बड़े पैमाने पर किए गए बदलाव और किसानों द्वारा क्रय-विक्रय की जाने वाली जमीनों पर स्टांप शुल्क बढ़ाए जाने के विरोध में बिसवां बार एसोसिएशन ने कड़ा रुख अपनाया है। सोमवार को बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बिसवां शिखा शुक्ला को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि बिसवां तहसील का अधिकांश हिस्सा गंजरी क्षेत्र में आता है, जो प्रत्येक वर्ष बाढ़ से प्रभावित रहता है। यहां के किसान पूरी तरह कृषि पर निर्भर हैं और समय-समय पर अपने जीवनयापन के लिए उन्हें जमीनों का क्रय-विक्रय करना पड़ता है। अधिवक्ताओं ने चेताया कि स्टांप शुल्क में की गई भारी वृद्धि से किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। बढ़े हुए शुल्क की वजह...