बांदा, नवम्बर 12 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में स्टांप वेंडर्स की समस्याओं की अनदेखी पर एसोसिएशन ने नौ सूत्रीय ज्ञापन सब रजिस्ट्रार को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से विभाग के मंत्री को भेजकर समस्या का समाधान किए जाने की मांग की। स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन के प्रदेश संगठन मंत्री वरुण कुमार साहू, जिलाध्यक्ष विश्वनाथ के नेतृत्व नौ सूत्रीय ज्ञापन सब रजिस्ट्रार अरुण कुमार निगम को सौंपा गया। पदाधिकारियों ने बताया स्टाक होल्डिंग द्वारा जारी कलर स्टेशनरी 50 प्रतिशत शेष रहने पर ही दोबारा रिक्वेस्ट सिस्टम मे आन लाइन किया जा सके, संशोधन व एरर का समय अधिकतम 15 मिनट किया जाए। एरर रीप्रिंट करने का अधिकार एसीसी को दिया जाये। उत्तर प्रदेश मे कहीं से भी हेल्प डेक्स से 100 से अधिक का ई स्टांप बिक्री बंद किया जाये। प्रदेश के स्टाक होल्डिंग के समस्त हेल्प डेस्क नोडल...