फतेहपुर, जुलाई 12 -- बिंदकी, संवाददाता। स्टांप वेंडरों ने बैठक में अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। दुर्घटना बीमा, आकस्मिक मौत में सहायता राशि और स्टांप के मूल्यों सहित तमाम समस्याएं उठाई। दसवीं स्थापना वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया। पदाधिकारियों सदस्यों को दिशा निर्देश देते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। बिंदकी तहसील में ऑल यूपी स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन ने दसवीं स्थापना वर्षगांठ मनाई गई। जहां पर स्टांप वेंडरों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर वर्षगांठ मनाई। इसके बाद आयोजित बैठक में स्टाम्प विक्रेताओं ने अपने विचार प्रकट किया। जहां पर स्टाम्प वेंडर्स कल्याण अधिनियम, आकस्मिक मृत्यु व दुर्घटना बीमा की स्थिति में सहायता राशि, छोटे मूल वर्ग के फिजिकल जनरल स्टाम्प 10 से पांच सौ तक पूर्व की भांति बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाये, कोर्ट फीस ...