लखनऊ, जून 23 -- यूपी के स्टांप विभाग में तबादले में धांधली में शामिल अन्य अफसर भी जांच के दायरे में आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि महानिरीक्षक निबंधक के साथ सूची तैयार कराने में भी निचले स्तर के कई अफसरों ने भी खेल किया है। आईजी का साथ देने वाले भी नप सकते हैं। जांच के दौरान इन अफसरों के भूमिका की जांच की होगी और दोषी होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। कार्मिक विभाग के शासनादेश के मुताबिक 10 फीसदी से अधिक समूह 'ग' व 'घ' के कर्मियों के तबादले नहीं किए जाएंगे। इसमें यह ध्यान रखा जाएगा कि एक ही स्थान पर तीन साल से लगातार काम करने वालों को हटाया जाएगा। समूह 'ग' व 'घ' के कर्मियों के स्थानांतरण का अधिकार विभागाध्यक्ष को दिया गया। स्टांप विभाग में शासन स्तर से उप महानिरीक्षक चार व सहायक महानिरीक्षक 18 स्थानांतरित किए गए। महानिरीक्षक निबंधक ...