लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने स्टांप कार्यालयों कें कार्यरत आउसोर्सिंग सेवाओं के भुगतान के लिए 7.72 करोड़ रुपये दिए हैं। प्रमुख सचिव स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन अमित गुप्ता ने इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी किया। उनके द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि इन पैसों का तय मद में ही भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा अन्य मद में इसे खर्च नहीं किया जाएगा। तय मद में खर्च न किए जाने की वजह से दोबारा भुगतान नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...