लखनऊ, मार्च 19 -- लखनऊ- विशेष संवाददाता स्टांप विभाग के कर्मियों को डीए देने व आउटसोर्सिंग कर्मियों को भत्ता देने के लिए 5.16 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इस संबंध में प्रमुख सचिव स्टांप अमित गुप्ता ने बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि 6.50 करोड़ रुपये देने का अनुरोध किया गया था। इसमें से 5.16 करोड़ रुपये देने का फैसला किया गया है। इस पैसे से स्थानांतरण यात्रा व्यय भत्ता, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, आउटसोर्सिंग कर्मियों का मानदेय देने संबंधी डीएम दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...