कौशाम्बी, फरवरी 15 -- सैनी थाना क्षेत्र के नगियामई गांव के समीप स्टांप विक्रेता से लूट करने के आरोपियों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर दी है। सैनी इंस्पेक्टर ने अपनी तहरीर पर मामला दर्ज कराया है। इसके बाद सभी की तलाश शुरू कर दी गई है। संपित्त कुर्क करने की भी तैयारी है। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया ने बताया कि मंझनपुर के समदा निवासी मो. समीर पुत्र शमसाद ने गैंग बना रखा है। उसके गिरोह में समदा के ही एजाज पुत्र सज्जन, करारी के तुर्तीपुर निवासी फैयाज पुत्र सईद व भरवारी के परसरा निवासी गौरव त्रिपाठी पुत्र कृष्णानंद त्रिपाठी सदस्य हैं। इन सभी ने मिलकर जिले भर में आतंक मचा रखा है। आरोपियों ने 10 जून 2024 को सैनी इलाके में नगियामई मोड़ के समीप स्टांप विक्रेता केशव प्रसाद मालवीय निवासी रमसहाईपुर थाना पइंसा के साथ पांच लाख 57 हजार र...