रुडकी, जून 19 -- शहर में वाहन चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाहन चोरों ने कचहरी परिसर के समीप से एक स्टांप विक्रेता की स्कूटी चोरी कर ली है। आवास विकास निवासी मनोज कुमार जैन ने तहरीर में बताया कि वह स्टांप विक्रेता का काम करते हैं। तहसील परिसर में उनका कार्यालय है। उन्होंने एक बैंक के एटीएम के समीप स्कूटी खड़ी की थी। जब उनका कार्य पूरा हो गया और वह घर जाने लगे तो उनकी स्कूटी नहीं मिली। पुलिस ने स्कूटी चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी कैमरे की मदद से वाहन चोरों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...