भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। न्यायालय आपके द्वार अभियान के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट शैलेष कुमार ने शुचिता पूर्ण निस्तारण को स्थलीय निरीक्षण किया। इसमें विवादित प्रकरण के संबंध में पूरी जानकारी प्राप्त कर त्वरित निस्तारण को निर्देशित किए। इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा तहसील औराई के मोहम्मदपुर में सरकार बनाम दीपक गुप्ता मामले में स्टांप वाद के तहत विक्रय अभिलेख के आधार पर निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण में तथा विक्रय अभिलेख निष्पादन के तथ्य में अंतर पाया गया है। मौके पर पूर्व का बना हुआ निर्माण पाया गया जो बैनामा दस्तावेज में दिखाई नहीं गया है। तथ्यों को छुपा कर दस्तावेज पंजीकृत किया गया है इसलिए स्टांप कमी का प्रकरण पाया गया है। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार को निर्देशित किया कि संबंधित न्यायालय म...