वाराणसी, मई 8 -- वाराणसी। स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने भोजूबीर सब्जी मंडी के निकट करंट से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद गुरुवार को परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया। मृतक सोनू की दोनों बच्चियों, दिव्यांग भाई दिनेश और दादी की देखभाल के लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। मंत्री ने बताया कि दोनों बच्चियों को पढ़ाई लिखाई और भरण पोषण के लिए प्रतिमाह चार-चार हजार रुपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा। वृद्धा को भी 30 हजार रुपये भरण पोषण के लिए दिए जाएंगे। इस अवसर पर अरविंद सिंह, एडीएम सदर अमित कुमार, मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष रतन कुमार मौर्या, पार्षद कुसुम पटेल, संदीप रघुवंशी, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, सुधीर पाल, विकास आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...