लखनऊ, जुलाई 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता स्टांच न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने बुधवार को लखनऊ में हरिहरपुर शहीद पथ में बनाए जाने वाले विभाग के नए मुख्यालय भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि मुख्यालय भवन के निर्माण के निर्माण का 113 वर्षों से इंतजार था। इसके बन जाने से विभागीय कार्यों के निस्पादन में दक्षता और उत्कृष्टता आएगी। उन्होंने कहा कि इस भवन का निर्माण कार्य एक वर्ष से पहले ही पूरा कर लिया जायेगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...