हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नगर निगम और प्रशासन की संयुक्त टीम ने शनिवार को चुफाला चौराहे के समीप जवाहर ज्योति, दमुवादूंगा क्षेत्र में नाले की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन के माध्यम से ध्वस्त कर दिया। यह अतिक्रमण बिहार के एक ठेकेदार ने किया था, जिसे पूर्व में बरसात से पहले नोटिस जारी किया गया था। इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिससे मानसून के दौरान नाले की प्रवाह में बाधा उत्पन्न होने की आशंका थी। संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर स्टांप पर खरीदी गई सरकारी भूमि पर बने तीन निर्माण कार्य ध्वस्त किए। इस दौरान पाया गया कि अवैध ढंग से बनाए गए एक टिन शेड में बकरी पालन, दूसरे में पार्किंग और तीसरे में गोदाम बनाया गया था। जांच में पाया गया कि उक्त ठेकेदार ने नाले की भूमि पर एक घर का निर्माण किया है, जिसमें लगभग 2...