छपरा, अप्रैल 8 -- 71 में महज छह सैरातों पर ही लोगों ने लगाई है बोली बस स्टैंड व अन्य सैरातों से वसूली की आने लगी है शिकायत छपरा, एक संवाददाता। स्टाफ ड्यूटी बढ़ाने व जीएसटी का अतिरिक्त बोझ डालने को लेकर जिप के अधिकांश सैरातों की डाक नहीं हो पाई। हालांकि 31 मार्च के बाद सैरात व स्टैंडों में वसूली नजायज तरीके से की जा रही है। अमनौर के पैगा चांद बाजार बुध व शनिवार को लगती है जिसका डाक नहीं हुआ है। फिर भी वहां से वसूली होने की शिकायत मिल रही है। इसी तरह अन्य स्टैंड व सैरातों की भी वसूली हो रही है।71 में महज 6 बाजारों का ही डाक हो पाई है। फिलहाल सारण जिले के एक भी स्टैंडों का डाक नहीं हो पाया है । डाक में भाग लेने वाले डाक वक्ताओं का कहना है कि इस बार सरकार 5 से बढ़ाकर 8 प्रतिशत स्टांप ड्यूटी व 18 प्रतिशत जीएसटी का बोझ डाल दिया है। इससे वे डाक ...