प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 24 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। स्टांप शुल्क चोरी कर मनमानी दाम वसूल कर बेची गई कई जमीन पर प्रशासन की नजर है। डीएम शिवसहाय अवस्थी के आदेश पर रविवार को एसडीएम सदर नैन्सी सिंह सहित राजस्व टीम ने कई जमीन का मानक देख रिपोर्ट तैयार की। शहर के आसपास मनमानी तरीके से कम शुल्क जमा करा एक साथ कई जमीन को अलग-अलग समय पर बैनामा हुआ है। कुछ दिन पहले दो दर्जन भूमि की रजिस्ट्री में कम स्टांप शुल्क लगने पर डीएम कोर्ट में भू स्वामियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। डीएम की ओर से उप निबधंक कार्यालय के अफसरों को फटकार लगाने के बाद पूरे प्रकरण में जांच बैठाई गई है। रविवार को एसडीएम सदर नैन्सी सिंह, नायब तहसीलदार, लेखपाल देवेश ओझा ने दहिलामऊ मोहल्ले के आसपास कृषि भूमि के बैनामा की जांच की। दरअसल कृषक जमीन का बैनामा दिखाकर प्रापर्टी डीलर स्टांप शु...