आगरा, जनवरी 10 -- आगरा में स्टांप के बकाए की वसूली के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। बकाएदारों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं। मामला 1 करोड़ 51 लाख 89 हजार 590 रुपये की वसूली से जुड़ा है। धनराशि जमा न होने पर बैंक खाते और अचल संपत्ति कुर्क की जाएगी। यह कार्रवाई प्रशासन स्तर से की जा रही है। एडीएम फाइनेंस शुभांगी शुक्ला ने अधीनस्थ अधिकारियों को वसूली के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार सदर देवेंद्र प्रताप ने बताया कि ओमवती और उसके पति विद्याराम निवासी रकाबगंज स्टांप के बकाएदार हैं। लल्लन बाबू निवासी अहियांपुर कलां जिला हाथरस भी सूची में हैं। नागेंद्र राना और प्रतिभा निवासी बमरौली कटारा शामिल हैं। चंद्रपाल निवासी धनुपई कलां तहसील जसराना जिला फिरोजाबाद भी बकाएदार है। इन सभी पर स्टांप का 1 करोड़ 21 लाख 51 हजार 590 रुपये बकाया है। अर्थदंड सहित कुल...