गढ़वा, मई 31 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला मुख्यालय के स्टांप वेंडर्स के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने स्टांप उपलब्धता, मुद्रांक से अधिक राशि लेने तथा स्टांप की छद्म कमी जैसे मुद्दों को लेकर आवश्यक चर्चा की। मौके पर वेंडरों को कई जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने स्टांप उपलब्धता सुचारू रखने और अधिक दाम पर नहीं बेचने का निर्देश दिया। मालूम हो कि पिछले दिनों कॉफी विद एसडीएम कार्यक्रम में जिले के अधिवक्ताओं ने स्टांप उपलब्धता की समस्या पर आवश्यक कदम उठाने के लिए एसडीएम से अनुरोध किया था। उसी क्रम में उन्होंने स्टांप वेंडर्स को अपने यहां बैठक में बुलाया था। बैठक में सिर्फ चार स्टांप विक्रेता ही शामिल हुए। जिले में 10 से अधिक स्टांप वेंडर्स को अनुज्ञप्ति मिली हुई है। उसपर उन्हें बता...