हल्द्वानी, मार्च 1 -- नैनीताल। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही, इस दौरान अधिवक्ताओं, दस्तावेज लेखकों और स्टांप विक्रेताओं ने सरकार की प्रस्तावित पेपरलेस ऑनलाइन व्यवस्था का विरोध किया। हड़ताल के चलते स्टांप, रजिस्ट्री और अन्य दस्तावेजी कार्य लगातार दूसरे दिन भी ठप रहे, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अधिवक्ताओं ने सरकार के इस निर्णय को उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। अधिवक्ताओं का कहना है कि यह डिजिटल व्यवस्था न सिर्फ उनकी रोजी-रोटी छीनने की कोशिश है, बल्कि आम जनता के लिए भी जटिलताएं बढ़ाने वाली साबित होगी। उन्होंने मौजूदा दस्तावेजी प्रणाली को बनाए रखने की मांग करते हुए सरकार स...