नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज इंडिया ऑप्टिकल फाइबर और केबल्स की दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता कंपनियों में से एक है। इसके शेयरों ने 5 सितंबर (शुक्रवार) को 9.6% की जबरदस्त बढ़त देखी। शेयर का भाव इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान Rs.111.57 तक पहुंच गया। यह उछाल कंपनी की उस घोषणा के बाद आया, जिसमें उसकी अमेरिकी सहायक कंपनी ने दुनिया का सबसे पतला ऑप्टिकल फाइबर लॉन्च किया है। इस की खास बात यह है कि यह डेटा सेंटर ऑपरेटर्स, हाइपरस्केलर्स और टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए बनाया गया है।दुनिया का सबसे पतला और अपग्रेडेड केबल इस नए केबल का नाम सेलेस्टा इंटरमिटेंट बॉन्डेड रिबन (आईबीआर) केबल रखा गया है। इसे इतनी खास बनाती है इसकी ऊंची फाइबर घनत्व क्षमता, जो महज 11.7 मिमी के व्यास वाले केबल में 864 फाइबर्स को समेटे हुए है। यह केबल 14 मिमी के आ...