कन्नौज, जनवरी 14 -- कन्नौज। शहर के गोलकुआं चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान स्टण्ट बाजी के आरोपी दो युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। साथ ही युवकों के पास से बाइक भी बरामद कर ली है। बताया जा रहा है कि फैजान पुत्र रसीद खान निवासी नगर कोट कालोनी हाजीगंज व आसिफ पुत्र एहतशाम निवासी नगर कोट कालोनी हाजीगंज गलत तरीके से चला रहे थे। साथ ही स्टंट कर हादसे की आशंका बनी हुई है। जिससे रास्ते में चलने वाले लोगों व वाहनों को काफी समस्या हो रही थी। दोनो को मौके पर पुलिस बल द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह नहीं माने दोनो से वाहन के प्रपत्र मागे गये परन्तु नहीं दिखा सके । इसपर बइक को एमवी एक्ट में सीज किया गया । बताया जा रहा है कि लोगों के समझाने पर भी दोनो नहीं माने बल्कि और अधिक उत्तेजित होकर मारपीट करने पर आमादा हो गये थे। इसपर दोनों को ...