बगहा, मई 9 -- बेतिया शहर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हजारों छात्रों की राह में अनगिनत समस्याएं रोड़े अटका रही है। प्रतिभा होने के बावजूद छात्र सुविधाओं के अभाव में परीक्षाओं की पूरी तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या उनके लिए स्टडी सेंटर की है। अधिकांश छात्रों के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बावजूद रिजल्ट के लिए उन्हें वर्षों इंतजार करना पड़ता है। खुले मैदान में सर्दी-गर्मी में बैठकर ये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। इनके लिए शौचालय, पानी समेत अच्छे शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं। कारण कि ये गरीब हैं, इनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि कोचिंग और पुस्तकालय में खर्च कर सकें। अरविंद कुमार, विवेक शुक्ला, छोटू यादव आदि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों ने बताया कि निर्धन छात्र समूह बनाकर कहीं भी बैठ जाते हैं। ...