कोडरमा, मई 20 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चेचाई चाराडीह स्थित विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल को स्टडी सेंटर के लिए बोर्ड ऑफ ओपन स्कूलिंग एंड स्किल एजुकेशन बोर्ड से संबद्धता प्राप्त हुआ। स्कूल निदेशक अनिल कुमार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बतलाया कि वर्तमान में ओपन स्कूलिंग एंड एजुकेशन के डिमांड को देखते हुए व कोडरमा जिले के विद्यार्थियों को इसकी सुविधा प्रदान करने के लिए पिछले कई महीनों से इसके लिए प्रयासरत थे। अब जिले व इस क्षेत्र के विद्यार्थी को विवेकानंद कॉन्वेंट स्कूल कैंपस से ही ओपन बोर्ड से दसवीं, बारहवीं (विज्ञान, वाणिज्य व कला) में न्यूनतम शुल्क में नामांकन लेकर पढ़ाई कर सकता है। परीक्षा की भी सुविधा स्कूल में ही उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावे स्किल एजुकेशन से संबंधित कई शॉर्ट टर्म वोकेशनल व टेक्निकल कोर्सेस की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इसम...