रुद्रपुर, मई 20 -- उत्तराखंड में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है। विदेश में स्टडी के नाम पर एक लड़के ने आठ रुपयों की ठगी कर डाली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह मामला उधमसिंहनगर जिले में सामने आया है। एक लड़के पर कनाडा का स्टडी वीजा बनवाने के नाम पर युवती से आठ लाख रुपये ठगने का आरोप है। सोमवार को पीड़िता ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्राम कुआंखेड़ा गदरपुर निवासी गीता रानी पुत्री कश्मीर चंद ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह कनाडा में पढ़ाई करने जाना चाहती थी। गदरपुर निवासी एक युवक को स्टडी वीजा बनवाने के लिए 11 लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि इसके बावजूद उसका स्टडी वीजा नहीं बनवाया। मामले में उसने थाना गदरपुर पुलिस से शिकायत ...