नई दिल्ली, जुलाई 4 -- इस समय दुनिया भर में महिलाओं को होने वाले कैंसर में सबसे आम है, स्तन कैंसर और ओवरी का कैंसर। जहां स्तन कैंसर का पता पहली स्टेज में लग जाता है और सफलतापूर्वक इलाज भी हो जाता है, वहीं ओवरी में होने वाले कैंसर का पता तीसरी या चौथी स्टेज में लगता है। मेयो क्लीनिक, अमेरिका में हुए हालिया अध्ययन में शोधकर्ताओं ने खुलासा किया है कि उन्हें ओवरी में होने वाले कैंसर के कुछ कारणों का पता चल गया है। मेयो क्लीनिक की मैनेजिंग डायरेक्टर जेमी बैकम गेम्स के अनुसार, 'एक स्वस्थ फैलोपियन ट्यूब में आमतौर पर दो तरह की कोशिकाएं होती हैं। जब एक कोशिका दूसरी कोशिका की तुलना में तेजी से बढ़ने लगती है, तो ओवरी कैंसर की आशंका भी बढ़ जाती है। अगर शुरुआत में इसका पता चल जाए तो इलाज से इस कैंसर को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है।' अध्ययन में यह बा...