नई दिल्ली, जुलाई 15 -- अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में परपेन्डिकुलर का किरदार निभाने वाले एक्टर आदित्य कुमार के साथ शूटिंग के दौरान ऐसा प्रैंक किया गया था कि करीब-करीब उनके आंसू ही निकल आए थे। जब आदित्य कुमार की हालत ज्यादा खराब होने लगी तब टीम ने जाकर अनुराग कश्यप को इस बारे में बताया और तब जाकर उनके सामने यह राज खोला गया कि यह असल में एक प्रैंक है। खुद आदित्य कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान यह किस्सा सुनाया था और बताया कि वह इस दौरान बुरी तरह घबरा गए थे लेकिन अनुराग बात खींचते चले गए।आदित्य कुमार के साथ हुआ था प्रैंक फिल्म में एक सीन था जिसमें डेफिनेट बाइक स्टंट को लेकर परपेन्डिकुलर के साथ प्रैंक करता है और इसमें परपेन्डिकुलर बुरी तरह चोटिल हो जाता है। डेफिनेट फिल्मी अंदाज में मोटरसाइकिल एक ऊंची जगह से कुदाने को लेकर उसके सा...