बिहारशरीफ, दिसम्बर 17 -- नालंदा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नालंदा मोड़ के पास बुधवार को स्टंट करने के चक्कर में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा गयी। हादसे में सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ला निवासी छोटू कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे सिलाव अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों की माने तो बाइक पर दो युवक सवार थे। हादसे के बाद दूसरा युवक बाइक लेकर भाग गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया नशे के कारण हादसा होने की आशंका है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...