मेरठ, जून 9 -- कंकरखेड़ा में सड़क पर स्टंट करने से रोकने पर रोडवेज चालक-परिचालक पर हुए हमले की वीडियो सामने आई है। वीडियो में सात आरोपी दिखाई दे रहे हैं और इसके अलावा भी मौके पर कुछ अन्य आरोपी मौजूद थे। परिचालक और चालक ने बताया था कि 11-12 आरोपियों ने हमला किया था। इसी वीडियो के सामने आने के बाद बाकी आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। वहीं, एक मुख्य आरोपी को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी है। कुरुक्षेत्र निवासी अंकित कुमार खतौली डिपो की बस पर चालक है। परिचालक दीपक शर्मा निवासी अलीगढ़ के साथ अंकित शनिवार को इटावा से बस लेकर शामली जा रहा था। कंकरखेड़ा इलाके में सरधना रोड पर दोपहर दो बजे कुछ बाइक सवार युवक स्टंटबाजी कर रहे थे। रोडवेज बस के चालक ने इन युवकों की बाइक रुकवा ली और नसीहत करने लगा। बताया कि इस तरह से स्टंट करोगे तो किसी वा...