गोपालगंज, फरवरी 22 -- गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा, हिरासत में लिए गए दो युवक साइकिल सवार किशोरी को सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद किया गया सदर अस्पताल रेफर कुचायकोट। एक संवाददाता गोपालपुर थाना क्षेत्र के राजापुर पेट्रोल पंप के पास स्टंट कर रहे बाइक सवार युवकों ने एक साइकिल सवार किशोरी को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल किशोरी की पहचान नरहवा शुक्ल गांव निवासी प्रमिला कुमारी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर गोपालपुर पुलिस की महिला पदाधिकारी मौके पर पहुंचीं और किशोरी को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बाइक सवार युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले क...