मऊ, अगस्त 15 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्टंट करते हुए तेज गति से जा रहे बाइक सवार दो युवकों का पुलिस ने पीछा किया। पुलिस ने दोनों युवकों को पीछा करके पकड़ा। बाइक समेत दोनों चालकों को थाने लाकर बाइक को सीज करने की कार्रवाई की। बुधवार की शाम दो युवक अलग-अलग मोटरसाइकिल पर तेज गति से कोतवाली के सामने से मऊ की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। जिसे देख पुलिस ने इन दोनों वाहनों का पीछा किया। दोनों बाइक चालकों को पकड़ लिया। जबकि पीछे बैठे युवक भागने में सफल रहे। पुलिस ने दोनों बाइक को कोतवाली लाकर जांच पड़ताल में जुटी थी। पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे ने बताया कि दोनों युवक तेज गति से स्टंट कर रहे थे। जहां इन दोनों वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...