रुडकी, मई 21 -- बुधवार दोपहर को सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हुई। इसमें एक युवक कार में बैठकर स्टंट करता नजर आ रहा है। इस पर कुछ लोगों ने विभाग को लेकर कमेंट किए थे। किसी ने वीडीओ का लिंक एआरटीओ के अधिकारियों को भेज दिया। इसका संज्ञान लेते हुए एआरटीओ कृष्ण चंद पलड़िया ने कार का नंबर ट्रेस करवाया। पता चला कि कार पूर्वी दीनदयाल स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति के नाम है। पता मिलने पर एआरटीओ के अधिकारी नोटिस लेकर युवक के घर पहुंचे। जहां उन्होंने कार मालिक से बात की। पता चला कि यह कार उनके जानकार किसी काम से बाहर लेकर गए हैं। इसपर एआटीओ ने कार स्वामी को नोटिस जारी कर दिया। तीन दिन में नोटिस का जवाब देने का समय दिया। एआरटीओ कृष्ण चंद पलड़िया ने बताया कि तीन दिन में यदि वाहन स्वामी जवाब नहीं देता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्हों...