गुड़गांव, नवम्बर 15 -- शिकंजा:गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शहर की सड़कों पर बिना नंबर प्लेट और असामान्य तरीके से मॉडिफाई की गई कार को तेज गति से चलाकर स्टंट कर आमजन की जान जोखिम में डालने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने एक कॉलेज छात्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट हटाकर आगे ब्लैकलिस्टिड और पीछे यादव लिखवाया हुआ था। शुक्रवार को पुलिस की ईआरवी-272 टीम के जवान डीजीपी कॉलेज सेक्टर-34 के पास तैनात थे। पुलिस कर्मचारी ने लिखित शिकायत में बताया कि उन्हें एक कार चालक अपनी गाड़ी को अत्यधिक तेज गति और लापरवाही से चलाता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस टीम ने कार चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह पुलिस से करीब 15-20 कदम आगे गाड़ी रोककर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत दौड़कर उस कार चालक को धर दबोचा। उसके बाद सदर थाने म...