पटना, फरवरी 2 -- जेपी गंगा पथ पर लग्जरी कार से स्टंट करता हुआ एक वीडियो वायरल है। वीडियो संज्ञान में आने के बाद यातायात पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ट्रैफिक अपराजित लोहान ने बताया कि स्टंट करने वाले कार चालक की पहचान की जा रही है। इसके लिए विभाग के सोशल मीडिया टीम को लगाया गया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जेपी गंगा पथ पर शनिवार की रात कार से स्टंट करता हुआ एक वीडियो वायरल हुआ था। इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में चालक पहलवान घाट के पास टोल के समीप लाल रंग की महंगी गाड़ी को खतरनाक तरीके से घुमाता दिख रहा है। इसकी वजह से इस सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक सकते में थे। कार के बोनट पर तिरंगा भी लगा हुआ है। वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल होने के बाद यातायात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्...