नोएडा, नवम्बर 19 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। फेज-2 क्षेत्र में बारात में शामिल कुछ लोगों ने कार में सवार होकर स्टंट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। इस पर ट्रैफिक पुलिस ने तीन गाड़ियों के एक लाख 80 हजार रुपये के चालान किए। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फेज-2 के सेक्टर-80 में बारातियों ने स्टंट किया। लोगों ने इस मामले की शिकायत एक्स पर टैग कर ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की। एडीसीपी मनीषा सिंह ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर एक कार का 59500, दूसरी कार का 53500 और तीसरी कार का 57000 रुपये का चालान किया गया। वहीं, दूसरी तरफ भंगेल एलिवेटेड रोड खुलने पर मंगलवार को कुछ लोगों ने हूटर बजाते हुए विपरीत दिशा में वाहन चलाए थे। लोगों ने इन वाहन चालकों की शिकायत ट्रैफिक पुलिस से की थी, लेकिन अब तक पुलिस ने उनका चालान नहीं किया।

ह...