छपरा, अप्रैल 19 -- भेल्दी,एक संवाददाता। छपरा शहर से सटे मुफस्सिल थाने के विशुनपुर ओवरब्रिज रेलवे ढाला के समीप स्टंट करते वक्त का रील्स बनाने के चक्कर में ट्रेन से कटे दो किशोरों के शवों की पहचान हो गई है। मृतकों में भेल्दी थाने के कोरेया पश्चिम टोला गांव के दूधनाथ भगत का कल्लू कुमार (15) व मुकुल भगत का पुत्र दीपक कुमार (16) शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार भेल्दी थाने के कोरेया गांव के दोनों किशोर दीपक कुमार व कल्लू भगत चार दिन पहले अपने घर से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लाल बाजार स्थित चिमनी भठ्ठे पर काम करने के लिए गए हुए थे। इस बीच दोनों शुक्रवार को सोनपुर-छपरा रेलखंड के बीच विशुनपुर ओवरब्रिज रेलवे ढाला के समीप स्टंट करते हुए रील्स बनाने के फिराक में बलिया-पाटलिपुत्र ट्रेन से कट गए। दोनों का शव क्षत-विक्षत हो गया जिससे शव को पहचान पाना म...