मेरठ, जनवरी 2 -- सिविल लाइन इलाके में कार सवार ने स्टंटबाजी करने के दौरान एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। बुजुर्ग ने संभालने का प्रयास किया तो आरोपी ने कार दौड़ा दी। इस दौरान बुजुर्ग के पैर के ऊपर से कार का पहिया उतारकर आरोपी फरार हो गया। मामले में आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। सिविल लाइन के ही सुभाषनगर गली-1 में अजय कुमार परिवार के साथ रहते हैं। इनकी बेटी अंजलि सिंह ने बताया 29 दिसंबर को 9.30 बजे उनके पिता अजय कुमार सिविल लाइन में सिद्धार्थ डेयरी के पास गए थे। इसी दौरान कार सवार ने तेजी से कार दौड़कर उनके पिता को टक्कर मार दी। इस दौरान अजय कुमार चोटिल हो गए। उन्होंने संभालने का प्रयास किया तो आरोपी ने पहले तो कार बैक की और इसके बाद दोबारा से अजय कुमार के पैर को कुचलते हुए फरार हो गया। इसके बाद अजय कुमार को कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। ...