जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- दुर्गा पूजा पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को सिटी एसपी ने टाइगर मोबाइल और सिटी पेट्रोलिंग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों के आसपास और भीड़ वाले इलाकों में स्टंट, तेज रफ्तार वाहन चलाने और प्रेशर हॉर्न बजाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे मामलों में सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें 15 बाइक को विशेष तौर पर उतारा गया। फ्लैग ऑफ सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने दिया। यह सामान्य पेट्रोलिंग से अलग टीम है। इसका संचालन तीन डीएसपी करेंगे। सुबह यह टीम मंदिर और मस्जिदों की सुरक्षा भी करेगी। यह टीम 6 दिन के बैंक बंद को देखते हुए बैंक की निगरानी करेगी। उन्होंने निर्देश दिया कि शहर की प्रमुख सड़कों पर विशेष पेट्रोलिंग की जाए, ताकि किसी भी तरह के हादसे को रोका जा सके। बाइक स्टंट करने...