अमरोहा, जनवरी 29 -- गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा के दौरान वाहनों से स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। चेकिंग अभियान चलाकर चौपला पर 22 वाहनों का चालान कर चार लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया। पुलिस की कार्रवाई से स्टंटबाजों में हड़कंप मच गया। क्षेत्र में वाहनों से स्टंटबाजी करने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। युवा कारों, ट्रैक्टरों व बाइकों से खूब स्टंट करते नजर आते हैं। सबसे ज्यादा क्रेज ट्रैक्टर पर बड़े साउंड सिस्टम लगाकर स्टंट करने का बढ़ रहा है। 26 जनवरी पर निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान भी युवाओं ने वाहनों से खूब स्टंट किए। वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए थे। सभी वीडियो को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए गजरौला चौपला पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद 22 वाहनों का चालान किया। इनमें कार व ट्रैक्टर शामिल हैं।...