देवरिया, जुलाई 11 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम स्टंटबाजों पर पुलिस हर दिन कार्रवाई तो कर रही है, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। मनबढ़ बाइक सवारों ने स्टंट करते हुए रोहित विश्वकर्मा की कार को न केवल ओवरटेक किया, बल्कि विरोध करने पर कार सवारों पर गोलबंद होकर हमला बोल दिया। स्टंटबाजी से मना करने की इस घटना में रोहित विश्वकर्मा की जान चली गई। अब स्टंटबाजी करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। बरियारपुर थाना क्षेत्र के राउतपार के रहने वाले जयप्रकाश विश्वकर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में दारोग के पद पर वाराणसी में तैनात हैं। जबकि प्रयागराज में मकान है, वहीं उनकी पत्नी बिंदू व परिवार के अन्य लोग रहते हैं। उनकी एक बेटी रंजना व दो बेटे राहुल व रोहित थे। राहुल घर पर ही रहते हैं, जबकि रोहित एक प्राइवेट कंपनी में काम कर...