बुलंदशहर, फरवरी 15 -- मेरठ-बदायूं हाईवे पर करीब तीन गाड़ियों और एक बैलगाड़ी में सवार एक दर्जन युवकों का हुड़दंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में युवक हाईवे पर बेखौफ होकर हुड़दंग मचाते नजर आ रहे थे। सलेमपुर थाना प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री ने बताया कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे करीब एक दर्जन लोगों की जांच पड़ताल की गई, जिसमें दो नामजद अतुल पुत्र ओमप्रकाश निवासी सलेमपुर की मढैया थाना सलेमपुर, राहुल पुत्र तेजवीर निवासी ग्राम याकूबपुर थाना सलेमपुर व 10 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...