हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। मुखानी पुलिस ने रैश ड्राइविंग और स्टंटबाजी कर रील बना रहे छह युवकों को हिरासत में लिया। इनकी काउंसलिंग करने के बाद एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर सभी को छोड़ा। इनके पास से चार बाइकें सीज की गई हैं। मुखानी थानाक्षेत्र के पीलीकोठी में पुलिस को कुछ युवकों के अराजकता करने की शिकायत मंगलवार रात सोशल मीडिया पर मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और चेकिंग की तो छह युवक रील बनाते हुए स्टंटबाजी और रैश ड्राइविंग कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने रोका और पूछताछ की। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि पीलीकोठी क्षेत्र में छह युवकों को अराजकता करते हुए हिरासत में लिया गया। सभी को थाने लाया गया। इनकी घंटों यहां काउंसलिंग की गई। रैश ड्राइविंग, स्टंट किए जाने पर अभय बिष्ट, रेहान अहमद, आयुष बिष्ट, हर्ष आनंद, विका...