सीवान, सितम्बर 29 -- आंदर/गुठनी, एक संवाददाता। आसांव थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में स्टंटबाजी का विरोध करना युवक राहुल साहनी को भारी पड़ गया। गुरुवार को अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी थी। गंभीर हालत में इलाजरत राहुल ने शनिवार की देर रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। रविवार की सुबह जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग के तियर मोड़ पर शव रखकर जाम कर दिया और आगजनी की। गांव में मातमी सन्नाटा, सड़क पर गुस्से का ज्वालामुखी शव पहुंचते ही परिवार का रूदन देखकर ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गईं। मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने अब तक किसी आरोपी को ग...