अल्मोड़ा, अप्रैल 17 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। खतरनाक स्टंटबाजी कर रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि युवक स्टंटबाजी कर सोशल मीडिया में रील अपलोड करता था। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक का 12500 रुपये का चालान काट दिया, जबकि बाइक को भी सीज किया है। जिले में यातायात व्यवस्था पुख्ता रहे इसके लिए एसएसपी देवेंद्र पींचा ने थाना-चौकी प्रभारियों के अलावा यातायात पुलिस को सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत गुरुवार को कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में एसआई बृजमोहन भट्ट ने गश्त की। इस दौरान एक बाइक चालक रेट्रो साइलेंसर लगाकर रैश ड्राइविंग करता हुआ पकड़ा गया। जांच की तो बाइक में नंबर प्लेट नहीं थी। साथ ही बाइक की आरसी भी नहीं मिली। पूछताछ में पता चला कि युवक स्टंटबाजी कर वीडियो सोशल मीडिया में अ...