संतकबीरनगर, दिसम्बर 25 -- संतकबीरनगर। एसपी संदीप कुमार मीना के निर्देश पर स्टंटबाजी व काली फिल्म वाले चारपहिया वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें 66 स्थानों पर 2487 वाहनों को चेक किया गया। 150 स्टंटबाजी करने एवं यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले दो पहिया वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। 05 चार पहिया वाहनों से काली फिल्म, एक चार पहिया वाहनों से हूटर व बत्ती उतरवाया गया। 03 चार पहिया वाहनों पर गलत तरीके से लगे नंबर प्लेट पर कार्यवाही की गई। जबकि 09 चार पहिया वाहनों पर शासकीय तथा जाति सूचक शब्द लगे होने पर कार्यवाही हुई। इसके अलावा 976 वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...