मऊ, नवम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सार्वजनिक स्थान पर स्टंटबाजी करके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को कोतवाली पुलिस ने एक बाइक स्टंटबाज युवक को बाइक के साथ दबोच लिया। शहर कोतवाली पुलिस टीम की कार्रवाई से पूरे दिन अफरा-तफरी मची रही। शहर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शहर क्षेत्र में कुछ युवक सार्वजनिक स्थान पर बाइक पर सवार होकर स्टंटबाजी करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे थे। पुलिस टीम ऐसे युवकों की सघन जांच पड़ताल में जुटी थी। शनिवार को अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस टीम बुलाकीपुरा मुहल्ला निवासी 23 वर्षीय युवक अबु साइमा के घर पहुंचकर तलाश की। इस दौरान पता चला कि वह बाइक पर सवार होकर सलाहाबाद मोड़ की तरफ गया हुआ है। कोतवाली पुलिस टीम न...